धौलपुर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं कार्मिकों में ड्यूटी के दौरान मानसिक तनाव को कम करने, खेलों के प्रति रुझान व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों को बढाने के उदेश्य से जिला पुलिस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। रिजर्व पुलिस लाइन धौलपुर एवं बृज बैडमिंटन अकादमी में क्रिकेट तथा बैडमिन्टन सहित अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा एवं अंकुर कौशिक निजी सहायक तथा ओमप्रकाश चौधरी वरिष्ठ लिपिक एवं राघवेन्द्र सिंह चौहान की युगल टीम के मध्य खेला गया। कडे संघर्ष के मुकाबले में ओमप्रकाश चौधरी एवं राघवेन्द्र सिंह चौहान की युगल जोडी ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा एवं अंकुर कौशिक की युगल जोडी को 15-21, 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीत लिया। रिजर्व पुलिस लाइन धौलपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन की टीम ने सैंपऊ सर्किल की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सैंपऊ सर्किल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 60 रन बनाए। जबकि 61 रनों का पीछा करते हुए पुलिस लाइन की टीम ने 7 वें ओवर में 4 विकेट खोकर 62 रन का लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन और आरएसी के मध्य खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूट आउट में पुलिस लाइन की टीम ने 4-2 से शानदार जीत हासिल की। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन की टीम ने आरएसी की टीम को 41-16 से हराकर मुकाबला जीता।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप