बांदीपोरा, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन जवानों का बलिदान हो गया, जबकि तीन घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के एसके पायीन इलाके में हुई। सेना का वाहन सड़क से फिसलकर पास की खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था।
एमएस बांदीपोरा अस्पताल के डॉ. मसरत ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए छह में से पांच सैन्य कर्मियों को अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन गंभीर घायलों को श्रीनगर रेफर किया गया। इनमें से एक और जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
—————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह