Uttrakhand

सड़क हादसे में बीकॉम और 11वीं के छात्र की मौत

हरिद्वार, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बीती रात सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दुर्घटना बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे घटित हुई है। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम उदयन चौहान (17 साल) पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद और सार्थक सैनी (20 साल) पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस के पास बहादराबाद है। आर्यन 11वीं का छात्र था, जबकि सार्थक एचजीसी कॉलेज कनखल से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दोनों वापस घर लौट रहे थे। संभवतः तेज रफ्तार होने के चलते मोटरसाइकिल पर नियंत्रण न रख पाने के चलते हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई थी। मृतक आर्यन पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top