यमुनानगर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर एडहॉक कमेटी द्वारा वार्ड आरक्षित कर ड्रा निकाला गया।
कुल 22 वार्डों में से आठ महिला सहित 12 वार्डों को आरक्षित किया गया है।
शनिवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति की सबसे अधिक जनसंख्या के आधार पर निगम के 22 वार्डाें में से वार्ड नंबर 11, 12, एक और 21 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए।
अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए दो वार्ड आरक्षित करने के लिए इन वार्डाें में पर्ची डालकर ड्रा निकाला गया। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित चारों वार्डाें में से वार्ड नंबर 11 और 21 अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। पिछड़ा-ए वर्ग (बीसी-ए) के वार्ड आरक्षित करने के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डाें को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एक की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 4, 14, 3, 10, 5, 17, 16, 22 व 6 में से ड्रॉ निकाला गया।
जिनमें से वार्ड नंबर 3, 17 व 4 पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित किए गए। इनमें से पिछड़ा वर्ग ए की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को फिर ड्रॉ निकाला गया। जिनमें से वार्ड नंबर 4 की पर्ची निकली। ड्रॉ के माध्यम से वार्ड नंबर 4 को पिछड़ा ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया। पिछड़ा-बी वर्ग (बीसी-बी) की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को संबंधित वर्ग की अधिकतम जनसंख्या के आधार पर वार्ड नंबर 5, 10 और 16 में से पर्ची के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया।
ड्रॉ के अनुसार पिछड़ा बी वर्ग महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित किया गया। इनके अलावा सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड आरक्षित करने को वार्ड नंबर 2, 5, 6, 7, 8, 9, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 22 की पर्ची डालकर ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के आधार पर वार्ड नंबर 22, 9, 15 व 14 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए।
उन्होंने बताया कि वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निष्पक्ष तरीके से निकाला गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग