राजगढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रुगनाथगढ़ में शनिवार सुबह जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गांव के तीन लोगों ने दो भाईयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिससे उन्हें हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम रुगनाथगढ़ निवासी जसवंत (19)पुत्र प्रभूलाल गुर्जर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गांव के पवन पुुत्र रामप्रसाद, कल्लू पुत्र फूलसिंह और रवि पुत्र जयराम गुर्जर गाली-गलाैज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में जसवंत गुर्जर और उसके भाई सुजानसिंह (35) साल को हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक