अजमेर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । मदनगंज किशनगढ़ स्थित सिंधी कॉलोनी गंदा नाला पुलिया रेलवे लाइन पार करते समय मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की शिनाख्त हरियाणा गोड़ धर्मशाला निवासी 24 वर्षीय दीपू कंवर राजपुरोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मदनगंज थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है कि महिला किन स्थितियों में हादसे का शिकार हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष