CRIME

बिहार-बंगाल का कुख्यात दो लाख का इनामी सुशील मोची पूर्णिया में पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्यात सुशील मोची के शव के साथ पूर्णिया पुलिस

पटना, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्णिया जिले के ताराबाड़ी के समीप पुलिस मुठभेड़ में दो लाख के इनामी डकैत सुशील मोची को मार गिराया गया।

पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि की है।

डीआईजी मंडल ने बताया कि पूर्णिया में बायसी के ताराबाड़ी के समीप पुलिस ने सुशील मोची को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए डकैत सुशील मोची की तलाश बिहार पुलिस के साथ-साथ बंगाल पुलिस को भी थी। उस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

डीआईजी ने बताया कि बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के केस दर्ज थे। ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी। इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।

इस बाबत पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अपराधी के होने की सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर रही थी। तभी अपराधी के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इसी दौरान आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में कुख्यात अपराधी को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस विधि संवत कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top