सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक में एक नशेड़ी ने अपने ही घर में आग लगाकर अपनी पत्नी और बच्चे को जलाकर मारने की कोशिश की। हालांकि किसी तरह दोनों बच गए। घटना के बाद से आरोपित पति नूर इस्लाम फरार है। यह घटना शुक्रवार देर फांसीदेवा के जलास निजामतारा ग्राम पंचायत अंतर्गत झमकलाल जोत से सामने आई है।
पत्नी अतिमा खातून ने शनिवार को बताया कि उसका पति नूर इस्लाम शुक्रवार देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा। उसके बाद खाना खाया। इस दौरान उसके साथ मेरी बहस हो गई। जिसके बाद उसने मेरी पिटाई कर दी। बाद में मुझे मेरे बच्चे के साथ घर में बंद कर बाहर से आग लगाकर फरार हो गया। किसी तरह मैंने अपने बच्चे के साथ अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर, घटना के बाद आरोपित नूर इस्लाम फरार है। फांसीदेवा थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार