फरीदाबाद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी घने कोहरे का असर देखने को मिला। रात से ही शहर में कोहरा छाना शुरू हो गया था। सुबह आमजन और काम काजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पर 10 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह से छंट नहीं पाया। अब ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।लोगों का कहना है कि जो ठंड दिसंबर में महसूस होनी चाहिए थी, वह अब जनवरी में देखने को मिल रही है। दो दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए ज्यादा गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर बाहर जाने से रोका जा रहा है। कामकाजी लोग और वाहन चालक कोहरे और ठंड की वजह से बेहद धीमी गति से वाहन चलाने पर मजबूर हुए। कोहरे की वजह से हाईवे और मुख्य सडक़ों पर विजिबिलिटी केवल 30 से 50 मीटर तक ही रह गई। वाहन चालकों को अपनी गाडिय़ों की रफ्तार कम करनी पड़ी। अधिकतर वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए देखा गया। ठंड और कोहरे का असर दुकानदारों की बिक्री पर भी पड़ा है। कई दुकानदारों ने कहा कि ठंड की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका सीधा असर उनकी दुकानदारी पर हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर