यमुनानगर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से जहां एक ओर लोग परेशान है। वहीं मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी भयंकर शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। धुंध का प्रकोप बढ़ रहा है। इस मौसम में पहली बार शुक्रवार देर रात से ही यमुनानगर व आसपास के इलाकाें में घना कोहरा छाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से नीचे आ रहा है। सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
शनिवार सुबह कोहरा इतना घना है कि दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। कोहरे के चलते हालात यह है कि वाहनों को लाइट जला कर धीमी गति से सफर करना पड़ रहा है। मौसम की गड़बड़ी के कारण आगे भी ऐसे ही हालात बनें रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन में बारिश की संभावना है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ लोग खुले में व्यायाम करते हैं यह पूरी तरह से गलत है। ऐसा करने से फेफड़ों में संक्रमण होने का डर है। गेहूं की फसल के लिए अगर इस मौसम की बात करें तो जिला कृषि विभाग के उपनिदेशक आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि करीब 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगाई गई है और यह मौसम गेहूं के लिए लाभकारी होगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान शनिवार और रविवार को अधिकतम 20 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग