कुलगाम, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में चारकोल के धुएं के कारण दम घुटने से एक युवा लड़के की मौत हो गई जबकि उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों को 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां लड़के ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली जबकि उसकी मां का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान निसार अहमद खान और उसकी मां फमीदा अख्तर निवासी गुड्डर कुलगाम के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता