Bihar

बिहार में न्यूनतम तापमान 8 से 12 सेंटीग्रेड रहने का पूर्वानुमान 

पटना, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में मौसम में बदलाव आया है। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 04 जनवरी को पटना समेत राज्य में अधिकतम तापमान 18-20 सेंटीग्रेड के बीच और न्यूनतम तापमान 8- 12 सेंटीग्रेड के बीच रहने का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 सेंटीग्रेड की वृद्धि की संभावना है।

आज पटना समेत दक्षिण बिहार के नालंदा, बक्सर, भागलपुर, जहानाबाद, लखीसराय और अरवल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह उत्तर बिहार के समस्तीपुर, कटिहार, गोपालगंज, सुपौल, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है। इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top