Assam

सैबोल में सीएपीएफ तैनाती पर सीओटीयू का बंद जारी 

मणिपुर फाइल फोटो।

कांगपोकपी (मणिपुर), 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांगपोकपी जिले के सदर हिल्स में कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने सैबोल बुंगपी क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती के विरोध में बंद को 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। यह बंद अब 5 जनवरी दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा।

सीओटीयू का कहना है कि सीएपीएफ की तैनाती जनजातीय क्षेत्रों के अधिकारों और निष्पक्ष पुलिसिंग के खिलाफ है। संगठन ने पुलिस अधीक्षक पर जनता की शिकायतों का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।

उल्लेखनीय 3 जनवरी की शाम प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में पुलिस अधीक्षक के अलावा 15 लोग घायल हुए, जिनमें से 11 को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए रेफर किया गया। सीओटीयू ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे समुदाय की नाराजगी और आंदोलन की मजबूती का प्रतीक बताया।

संगठन ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदर्शन और तेज होगा। साथ ही, नागरिक संगठनों और जनता से एकजुटता दिखाने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top