गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बनाए रखते हुए शुक्रवार रात को एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद, उसे वापस सीमा पार बांग्लादेश भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तुषार इमरान के रूप में हुई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सीमा को सुरक्षित रखना राज्य की प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश