Madhya Pradesh

मुरैना: शनि मंदिर परिक्रमा मार्ग के निर्माण का शिलान्यास शनिवार को

ऐंती स्थितष्षनिदेव मंदिर, जहां परिक्रमा मार्ग का निर्माण होना है

-मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि

मुरैना, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऐंती पर्वत स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर के परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम आज शनिवार को संपन्न होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।

बताया जाता है कि परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम शनिवार की सुबह शनिदेव मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष तोमर हवन-पूजन और मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। बताना जरूरी होगा कि त्रेतायुगीन शनि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य विगत लंबे समय से चल रहा है, मंदिर पहुंचनें वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिर के परिक्रमा मार्ग के निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top