मणिपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांगपोकपी में शुक्रवार देर शाम उस समय तनाव बढ़ गया, जब सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ा बल प्रयोग किया। इस झड़प में एसपी कांगपोकपी समेत कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक महिला और कई पुरुषों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मामला तब भड़का जब प्रदर्शनकारियों ने एसपी कांगपोकपी पर स्थानीय नेताओं को दिए गए एक अहम आश्वासन का पालन न करने का आरोप लगाया। एसपी ने कथित तौर पर कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) के नेताओं से वादा किया था कि सैबोल में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों को तीन घंटे के भीतर कांगपोकपी पुलिस और स्थानीय केंद्रीय इकाइयों से बदल दिया जाएगा लेकिन वादे के अनुसार कार्रवाई न होने से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा।
शाम करीब 7 बजे प्रदर्शनकारी एसपी कार्यालय की ओर कूच करने लगे। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब कार्यालय में मौजूद सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाने और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए।
झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिससे एसपी कांगपोकपी घायल हो गए। गोलियों की आवाज और आंसू गैस के धुएं से माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
वर्तमान में एसपी कार्यालय के पास स्थित हाईवे पर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा जारी है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपने रुख पर अड़े हुए हैं, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।
क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, और स्थिति किसी भी समय नियंत्रण से बाहर हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश