18 जनवरी से 25 फरवरी के बीच करेगी 6 फेरे
हरिद्वार, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ महापर्व के लिए देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे मंडल ने उत्तराखंड वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है। देहरादून से फाफामऊ (प्रयागराज) तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा।फाफामऊ से देहरादून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा। 18 बोगियों की इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा।
मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक ये ट्रेन 06 फेरे (आना-जाना) करने वाली है। आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री जल्द से जल्द आरक्षण करा सकते हैं।
यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ महापर्व 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला