Maharashtra

रायगढ़ जिले में वैन और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, चार घायल

मुंबई, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले में स्थित महाड में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर शुक्रवार को एक टोइंग वैन और स्कार्पियो कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने टोईंग वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज कोंकण की ओर जा रही स्कार्पियों कार में आठ लोग जा रहे थे। अचानक स्कार्पियो कार का ईंधन टैंक खाली हो गया है। जिससे कार अचानक महाड में बीच रास्ते पर रोकनी पड़ी। इसी दौरान तेज रफ्तार टोइंग वैन ने स्कार्पियों कार को टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रसाद नाटेकर, समीर मिंडे, सूर्यकांत मोरे, साहिल शेलार, सभी 25-30 आयु वर्ग के थे। इस घटना के घायलों का इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top