जालौन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । इन दिनों शीत लहर का कहर जारी है और इसी के चलते शुक्रवार को ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री की मौत हो गई। वह मेमो ट्रेन से यात्रा कर रहा था। ठंड से उसकी तबीयत खराब हो गई।
यात्रियों ने उरई रेलवे स्टेशन पर उसकी स्थिति देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे उतार कर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, यह घटना उरई रेलवे स्टेशन पर हुई। यात्री राम शाह चौहान, जो गोंडा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव पड़ियापुर का रहने वाला था। कानपुर से झांसी जा रहा था। यात्रा के दौरान उसे ठंड लग गई। उसकी हालत बिगड़ने लगी। उरई स्टेशन पर उतरने के बाद वह अचानक कांपने लगा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा