RAJASTHAN

उदयपुर में अतिक्रमण पर नगर निगम का चला पंजा

उदयपुर में अतिक्रमण पर नगर निगम का चला पंजा

उदयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम उदयपुर ने शुक्रवार को सूरजपोल क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध कर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमणकारियों ने सरकारी सड़क पर ट्यूबवैल खुदवा दिया था, उसे भी बंद कराया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहरवासियों से अतिक्रमण हटाने की कई बार अपील की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण जारी रहने के कारण सख्त कदम उठाने पड़े। कार्यवाही के तहत सूरजपोल स्थित जोधाणा और संतोष दाल-बाटी प्रतिष्ठानों के पीछे मार्ग पर टेंट, भट्टी, चबूतरा और लोहे की रैक से किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस दौरान निगम टीम ने दो भट्टी, एक कड़ाई और दो बड़ी लोहे की रैक को जब्त किया। साथ ही, सड़क पर बनाए गए पत्थर और ईंट की भट्टी को भी तोड़ दिया गया।

नगर निगम आयुक्त के अनुसार, सारंग मार्ग के पीछे की गली में अतिक्रमण हटाकर पूरे मार्ग को दोनों छोर से खोल दिया गया। भराव को भी तुरंत हटा दिया गया, जिससे रास्ता पूरी तरह सुगम हो गया। मौके पर उपस्थित प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों को आगे अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।

इस कार्रवाई में राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा और होमगार्ड के जवान शामिल रहे। नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के निवासियों को राहत मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top