–पालिका परिषद के ईओ की तहरीर के आधार पर सम्भल सदर कोतवाली में लिखी गई एफआईआर–सम्भल जामा मस्जिद के नजदीक बन रही सत्यव्रत नाम से पुलिस चौकी
मुरादाबाद, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सम्भल जामा मस्जिद के नजदीक बन रही पुलिस चौकी की जमीन को वक्फ सम्पत्ति बताए जाने की दावे की जांच में तो पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वक्फ सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द किए जाने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को पालिका परिषद के ईओ की तहरीर के आधार पर सम्भल सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों को बेचा नहीं जा सकता है। लेकिन शहर में कई सम्पत्तियों को एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा गया है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह रिपोर्ट दर्ज हुई है। आगे भी जांच जारी रहेगी, उसके आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी।
सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में विवादित जामा मस्जिद के नजदीक सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण चल रहा है। कई लोगों का दावा था कि पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है। दावा करने वाले लोगों ने प्रशासन के सामने जो दस्तावेज पेश किए वह वैध नहीं मिले। इसके बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया। इसमें सीओ अनुज कुमार और पालिका परिषद के ईओ मणिभूषण तिवारी भी शामिल थे। तीन सदस्य समिति ने अपनी जांच में पाया कि जो सम्पत्तियां खुर्दबुर्द की गई हैं। उनका बैनामा नहीं कराकर एग्रीमेंट से बेचा गया। करोड़ों रुपये की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि ईओ की तहरीर के आधार पर आज सम्भल सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल