– 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध संयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर
इन्दौर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालवा में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इंदौर सहकारी दुग्ध संघ को नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एक साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए दुग्ध संघ के सीईओ दीपक शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि इंडियन डेयरी एसोसिएशन (पश्चिम क्षेत्र) द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणन्द के अध्यक्ष डॉ. मिनेश शाह द्वारा इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर को सर्वश्रेष्ट डेयरी संयंत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादक सदस्यों के लिए सांची दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना, दुग्ध उत्पादक सहायता अनुग्रह रांची योजना, साँची जननी सुरक्षा योजना, दुग्ध समिति कर्मचारी मृत्यु सहायता राशि योजना, मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार भोजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन, चाराबीज अनुदान योजना, पशु मॉश डिवर्मिंग योजना, एसबीआई पशु उत्प्रेरणा मुद्रा ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बछिया पालन प्रोत्साहन योजना, दुग्ध उत्पादक सदस्य कृषक भ्रमण योजना, पशु स्वास्थ्य रक्षक प्रशिक्षण योजना का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इंदौर सहकारी दुग्ध संघ संयंत्र परिसर में 76 करोड रुपये की लागत से 30 मैट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध संयंत्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमें 3 लाख लीटर दूध से एक्सपोर्ट क्वालिटी का दूध चूर्ण तैयार किया जा सकेगा। अन्य सहकारी दुग्ध संघों के अतिशेष दूध का दुग्ध पूर्ण भी तैयार किया जा सकेगा। इससे अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा 30 करोड़ रुपये का ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध कराया गया है।
इसी प्रकार सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार पायलट प्रोजेक्ट का इंदौर दुग्ध संघ द्वारा समय सीमा में सफल क्रियान्वयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत इंदौर दुग्ध संघ द्वारा कार्यक्षेत्र के जिला इंदौर में 38 ग्राम पंचायतों का चयन कर, इनमें दुग्ध सहकारी समितियों का गठन एवं पंजीयन उपरांत सफलतापूर्वक निर्धारित समयावधि में दुग्ध संकलन प्रारंभ किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर