HEADLINES

एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थियेटर भगदड़ मामले में मिली जमानत

अभिनेता अल्लू अर्जुन

हैदराबाद, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थियेटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने आज साउथ के सुपरस्टार को 50-50 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का भी आदेश दिया है। इससे पहले उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। अल्लू अर्जुन की नियमित जमानयत याचिका पर 30 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, लेकिन उस दिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के निकट आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई।

दरअसल, हैदराबाद में 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। उस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और उन्हीं के परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिसका उपचार आज तक जारी है। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई और निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले ये रिकॉर्ड प्रभास की ‘बाहुबली’ के नाम था, लेकिन 28 दिनों में दुनियाभर में 1799 करोड़ की कमाई करके ‘पुष्पा-2’ ने इतिहास रचकर इस रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top