—वाराणसी में टेक्सटाइल पार्क की मांग,समीक्षा बैठक में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंथन
वाराणसी,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य और जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कृषि,मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के लिए सभी विभागों को बेहतर प्रयास करने के लिए कहा।
शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रमुख प्राथमिकता रोज़गार देने की है। अफसर सभी विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दे। उन्होंने कहा कि शासन की सभी अनुदानित योजनाओं की जानकारी लगातार आमजनों को देना सुनिश्चित करें, ताकि जरूरत मंद को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मंत्री ने शहर में जाम की समस्या के निवारण के लिए दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों के किनारे ग्रिल लगाते हुए उचित प्रबंधन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क का आवागमन बाधित न हो इसको देखते हुए समुचित समाधान सुनिश्चित करें। महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आयेंगे। जिसको देखते हुए ट्रैफिक के उचित प्रबंध किये जायें ,ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कताें का सामना न करना पड़े। बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए हर बुधवार को जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को जागरूक किया जाये तथा बैंकों के साथ नियमित बैठक करके इस संबंध में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने बताया कि 2024-25 में उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 25 लाख करोड़ था। जबकि केंद्र सरकार के अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी 27 लाख 51000 करोड़ है। प्रदेश की विकास दर पिछले सात वर्षों से 12 फीसदी से अधिक है तथा औद्योगिक विकास दर 22.1 फीसद है। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि आवास योजना में शासनादेश के अनुसार चयन होना चाहिये। कच्ची दीवार तथा कच्ची छत का जो मानक है उसको प्रसारित किया जाये तथा क्रॉस-चेक करने के उपरांत ही प्रथम किस्त का भुगतान किया जाये।
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की मांग
समीक्षा बैठक में प्रदेश के स्टाम्प राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल तथा शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने जिले में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए मांग की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने हथकरघा विभाग की योजनाओं को बढ़ावा का सुझाव दिया। आयुष राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान की मुफ्त नस्ल सुधार योजना अंतर्गत गंगातिरी गायों को बढ़ावा देने तथा महोगनी पौधे के विकास को बढ़ावा हेतु कहा। विधायक टी राम ने रिंग रोड के पास ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। सदस्य विधान परिषद धर्मेद्र सिंह ने महाकुंभ के दृष्टिगत ट्रैफिक की उचित व्यवस्था, बड़े वाहनों के पार्किंग के लिए जमीन चिह्नित करने की बात उठाई। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी