जयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर की टीमें लगातार प्रयासरत है। शहर को गंदा करने वाले लोगों ने निगम दो माह में 22 लाख रुपये का जुर्माना वसूल चुका है।
आयुक्त रूकमणी रियाड ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक खुले में कचरा फेंकने, सीएनडी वेस्ट डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों, कचरा जलाने वालों सहित स्वच्छता के विभिन्न मापदण्डों का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्तियों से नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा लगभग कुल 22 लाख 80 हजार रुपये वसूल किए जा चुके है। शहर की स्वच्छता हमारे लिए प्राथमिकता है, यदि कोई भी व्यक्ति शहर को गन्दा करता है, खुले में कचरा फैंकता है, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता है स्वच्छता के मापदण्डों का उल्लघंन करता है तो दोषी व्यक्ति से कैरिंग चार्ज वसूल किया जाएगा। नगर निगम ग्रेटर की टीमें लगातार सफाई कार्य में जुटी है शहर को स्वच्छ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश