हरिद्वार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार नगर निगम में महापौर पद के लिए आज चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को उनके अधिकृत चिह्न मिले तो निर्दलीयों को अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।
हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद के सात दावेदारों में से दाे दावेदारों की नामांकन वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में केवल पांच दावेदार ही रह गए हैं। वहीं शिवालिकनगर पालिकाध्यक्ष के लिए पांच दावेदारों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया।
हरिद्वार नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा से किरण जैसल, कांग्रेस से अमरेश बालियान, बसपा से उस्माना, आम आदमी पाटी से शिप्रा सैनी के अलावा निर्दलीय अफरोजा मैदान में हैं। निर्दलीय अफरोजा को चुनाव चिह्न अलमारी आवंटित किया गया है।
वहीं शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से महेश प्रताप सिंह, भाजपा से राजीव शर्मा, उत्तराखंड क्रांति दल से जसवंत सिंह बिष्ट के अलावा सुरेशचंद्र आर्य और सोनी राय निर्दलीय उम्मीदवार हैं। निर्दलीय सुरेश चंद्र आर्य को चुनाव चिह्न कोट, सोनी राय को गैस सिलेंडर तथा जसवंत सिंह बिष्ट को कप प्लेट चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला