RAJASTHAN

आओ -चले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बांटे पीले चावल

आजो -चले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बांटे पीले चावल

जयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में आओ चले प्रयागराज महाकुंभ चले महाअभियान के आह्वान के लिए ठाकुरजी की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों को पीले चावल देकर प्रयागराज कुंभ आने का निमंत्रण दिया गया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बड़ा महत्व है और ये ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा। जिसमें पांच शाही स्नान होंगे।

इन पांचों शाही स्नान से मिलती है पापों से मुक्ति

प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले पांचों शाही स्नान जिसमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, महा पूर्णिमा, महाशिवरात्रि शामिल है। यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और आत्मा की शुद्धि होती है। प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने के लिए गोविंद देवजी मंदिर में शुक्रवार को एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पीले चावल देकर महाकुंभ पहुंचने का निमंत्रण दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु एकत्रित होंगे

लिंक के जरिए पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य, 5 जनवरी को होगा लिंक जारी

प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले ये सभी धार्मिक कार्यक्रम संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित किए जा रहे है। जिसमें 1 हजार श्रद्धालुओं को रुकने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रयागराज के सेक्टर -7 और 8 में स्थान चिन्हित किए जा रहे है। सर्दी के मौसम में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रजाई गद्दे की भी व्यवस्था की जा रही है।

ये रहेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु को अपने आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एक लिंक बनाया जा रहा है। जिसे सोमवार 6 जनवरी को जारी कर दिया जाएंगा। प्रयागराज महाकुंभ में संस्था के कार्यकर्ता रहेंग जो जयपुर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और भोजन की व्यवस्था करेंगे।

100 से अधिक धार्मिक सामाजिक और व्यापारिक संगठन करेंगे 1 लाख कपड़ों के बैग का वितरण

सुरेश मिश्रा ने बताया कि आओ चले प्रयागराज महाकुंभ चले महाअभियान में 100 से अधिक धार्मिक,सामाजिक और व्यापारिक संगठनों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। इसी के साथ महाकुंभ मेले में 1 लाख कपड़े के बैग का वितरण किया जाएगा। नारी सशक्तीकरण के अंर्तगत सभी शाही स्नान में संगम घाट पर महिलाएं संध्या काल में विशेष आरती करेंगी और प्रदेश के सभी मंदिरों में महाकुंभ चले ध्वज पताकाएं लगाई जाएगी।

ये गणमान्य लोग हुए उपस्थित

गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में पीले चावल वितरण कार्यक्रम में हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, नहर के गणेश जी मंदिर के महंत मानव कुमार,जयकुमार,गीता गायत्री मंदिर के पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, मेहंदीपुर बालाजी प्रतिनिधि सुदीप तिवारी,कोटा गणेश जी मंदिर के अमित मनी,प्राचीन श्याम मंदिर के लोकेश मिश्रा, महंत दीपक पल्लव गोस्वामी,धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे,नीतीश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, वरिष्ठ संस्कृति संस्था संरक्षक एच सी गणेशीया,दिनेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top