नाहन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में पिछले एक साल से लगातार वन भूमि पर अवैध खनन हो रहा है जिससे वन संपदा और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। वन विभाग के अधिकारियों की कथित लापरवाही और ठोस कार्रवाई न होने के कारण क्षेत्र में अवैध खनन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार वन भूमि पर अवैध खनन कर बजरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 707, कफोटा से तुणीया सड़क, और शिलाई में नाया से ढलवाना मार्ग पर बेचने का सिलसिला जारी है। हालांकि विभाग द्वारा इस अवैध गतिविधि को रोकने के नाम पर केवल मामूली चालान किए जा रहे हैं जो स्थानीय लोगों के बीच गहरी नाराजगी का कारण बन गए हैं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस खनन से वन भूमि का अत्यधिक दोहन हो रहा है जिससे पर्यावरणीय असंतुलन पैदा हो सकता है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई जाती तो वे विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर