CRIME

आईटीआई में तैनात अनुदेशक चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आईटीआई अधिकारी चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली इकाई ने शुक्रवार काे चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में तैनात अनुदेशक कारपेंटर ट्रेड अमित गुप्ता काे गिरफ्तार किया है। आरोपित कृष्ण कुमार गुप्ता मैनपुरी के मझगवां का रहने वाला है। आईआईटी में छात्रों को शासन द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरण किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता ने अनुदेशक पर आरोप लगाया कि आरोपित कृष्ण कुमार गुप्ता ने टैबलेट देने के बदले चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से सम्पर्क किया।

मामले का संज्ञान लेकर बरेली संगठन इकाई के प्रभारी निरीक्षक ने याेजना बनायी। इसके तहत शिकायतकर्ता ने जब आरोपित को रिश्वत की रकम सौंपा ताे टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top