Uttar Pradesh

साक्षात्कार के दौरान  सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण: प्रो पुरोहित

साक्षात्कार के दौरान  सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण: प्रो पुरोहित

जौनपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला हाउ टू फेस इंटरव्यू: डूज एंडडोंट्स विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए दून विश्वविद्यालय, देहरादून स्कूल आफ मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान पहनावे से लेकर हमारे चेहरे की भाव-भंगिमा भी हमारे प्रदर्शन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए साक्षात्कार के दौरान हमारा पहनावा पेशे के अनुरूप फॉर्मल एवं साफ सुथरा हो और मानसिक स्थिति सकारात्मक होनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक है कि हम अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करें। क्योंकि इस दौरान हमारे ज्ञान और कौशल की परख तो होती ही है, साथ ही हमारे आत्मविश्वास, समस्याओं से जूझने और उनको हल करने की हमारी काबिलियत, तनाव को सहन करने की शक्ति एवं तनावपूर्ण वातावरण को स्वस्थ वातावरण में परिवर्तित करने की कला आदि भी परखी जाती है। प्रोफेसर पुरोहित ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान हमको अपनी अच्छाइयों और उपलब्धियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होता है और इसके लिए जो ज्ञान और शिक्षा हमने अध्ययन के दौरान प्राप्त की है उसकी प्रस्तुति बेहतर करने की कोशिश होनी चाहिए। साक्षात्कार की शुरुआत अपनी रुचि, प्रेरणा से करें और फिर संचार एवं संवाद की क्षमता, नेतृत्व करने की क्षमता, समय प्रबंधन, प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता, टीम में काम करने की क्षमता आदि को स्पष्ट करते हुए पूर्ण आत्म विश्वास से आगे बढ़ें। प्रो पुरोहित ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान बिल्कुल भी घबराहट या नकारात्मकता आपके चेहरे पर, मन मस्तिष्क में कहीं होनी नहीं चाहिए। क्योंकि जीवन में नकारात्मकता ही व्यक्ति को पीछे धकेलती है। हमको सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना होगा। इसलिए साक्षात्कार के दौरान सकारात्मक होना बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर अविनाश डी पाथर्डीकर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को हर प्रकार के कौशल से युक्त किया जाए और प्लेसमेंट के लिए भी हम हर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए उनके कौशल और क्षमता के अनुरूप कम्पनियों को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, संवाद कला को विकसित करने एवं उन्हें अधिक सृजनशील बनाने के लिए लगातार कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष कुमार सिंह, स्वागत प्रो. अविनाश पाथर्डीकर एवं धन्यवाद डॉ राकेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डॉ अंजनी मिश्र , डॉ सुशील सिंह, डॉअमित वत्स, डॉ निशा पांडेय, दीपांजलि, प्रिंस सिंह, डॉ इंद्रेश गंगवार एवं नितिन चौहान उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top