जयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित 16वीं जयपुर मैराथन का आयोजन दो फरवरी को होने जा रहा है। जिसका शुक्रवार को एयू जयपुर मैराथन का कार्यक्रम शेड्यूल कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसमें मैराथन के तहत आगामी कार्यक्रमों की दिवसवार जानकारी दी गयी है।
आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने सामूहिक तौर पर बताया कि 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें देश के बाहर से भी रनर्स इसमें हिस्सा लेंगे। मैराथन में 42 किलाेमीटर, 21 किलाेमीटर, 10 किलाेमीटर, 5 किलाेमीटर और 6 किलाेमीटर की ड्रीम रन में रनिंग लवर्स भाग ले सकते हैं। इससे पहले कई तरह के फिटनेस से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को लाइनअप किया गया है जिनमें बूट कैंप, फिटनेस पार्टी एवं टॉर्च सेरेमनी शामिल है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिलहाल ओपन है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में एयू जयपुर मैराथन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। इस मौके पर जयपुर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट, आवास फाइनेंसर्स के चीफ ऑफ़ स्टाफ फिरोज बलसारा, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और एडवोकेट कमलेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक, जयपुर मैराथन ने बताया कि जयपुर मैराथन इस बार 24 देशों के लोगों को आमंत्रित करने जा रही है, जिसमें जयपुर शहर फिर तैयार है एक लाख का आंकड़ा पर करने के लिए। इस बार 200 संस्थानों को भी जोड़ा जाएगा जिससे हम इस कार्यक्रम को इंटरनेशनल स्तर पर लेके जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)