HimachalPradesh

ऊना जिले में ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, 4 जनवरी से लागू

– सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल

ऊना, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऊना जिले में बढ़ती ठंड के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल ने जारी आदेशों के अनुसार 4 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि पढ़ाई के समय की भरपाई के लिए प्रार्थना सभा और अवकाश का समय कम किया जाए।

इसके साथ ही उपायुक्त ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों के नए समय के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करें ताकि छात्रों और शिक्षकों को कोई असुविधा न हो। यह कदम ठंड के कारण हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top