गुवाहाटी, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एकसमान शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) असम प्रदेश ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को यह प्रस्ताव सौंपते हुए इसे शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूरी बताया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष रीतमणि बैश्य, राज्य सचिव हेरोल्ड मोहन, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मानस प्रतीम कलिता, संगठन सचिव अनुप कुमार और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
अभाविप ने बताया कि असम के गौहाटी विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, कॉटन विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय और बोडोलैंड विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में अलग-अलग शैक्षणिक कैलेंडर होने से छात्रों को कई दिक्कतें होती हैं। परीक्षा परिणामों में देरी होने से वे अन्य राज्यों और देशों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश और रोजगार के अवसरों से वंचित रह जाते हैं।
अभाविप ने राज्यपाल से अपील की कि वे शिक्षा मंत्री, शिक्षा आयुक्त और शिक्षाविदों की उपस्थिति में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करें। यह समिति पूरे राज्य में एकसमान शैक्षणिक कैलेंडर तैयार कर लागू करने का कार्य करेगी, ताकि असम के सभी छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक अवसर सुनिश्चित हो सकें।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश