Haryana

फरीदाबाद में तैनात अधिकारी 20 हजार रिश्वत लेते काबू

रिश्वत का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने शुुुक्रवार को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से सेवा क्षेत्र उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण के जांच चरण-दो की अनुसूची के लिए नोटिस दाखिल करने और उसकी रिटर्न प्रोसेस करने के बदले में 20 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा दो नोटिस 16 दिसंबर 2024 व 30 दिसंबर 2024 जारी किए गए थे, जिसमें सेवा क्षेत्र उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण के तहत जांच चरण-दो की अनुसूची के लिए रिटर्न जमा करने की आवश्यकता थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को चेतावनी दी कि अगर वह उसे रिश्वत नहीं देगा तो उस पर सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई गई और आज एसीबी की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स से बीस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top