Bihar

रेलवे ने ललित नारायण मिश्र के स्मृति स्तंभ पर अब तक नहीं लगाया प्रतिमा, लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त 

रेलवे ने ललित नारायण मिश्र के स्मृति स्तंभ पर अब तक नहीं लगाया प्रतिमा, लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त

फारबिसगंज/अररिया, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के स्मृति स्तंभ पर आज उनके पुण्यतिथि पर माल्यापर्ण कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर फारबिसगंज मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, शिक्षक और रेलवे के कर्मचारियों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण किया। स्थानीय प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने ललित स्मृति स्तंभ पर रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक प्रतिमा स्थापित नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि भारतीय राजनीति के प्रकाशवान नक्षत्र ललित नारायण मिश्र साम्यवादी व्यक्तित्व की प्रतिमूर्ति थे। उनकी चिंतनधारा में मानवीय मूल्यों पर आधारित आध्यात्मिक परंपरा का आभास मिलता है। ललित नारायण मिश्र बेहद नम्र स्वभाव के थे लेकिन लोकहित में कठोर निर्णय लेने में भी उन्हें हिचक नहीं होती थी। उनकी ओर से विनाशकारी कोशी नदी के नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई।

शिक्षक सुनील मिश्रा ने कहा की मिथिला विभूति ललित बाबू मिथिलांचल ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में अपनी कृति के लिए जाने जाते हैं. ललित नारायण मिश्र देश की सेवा करते हुए समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके के बाद दानापुर में अंतिम सांस ली। वही, इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर यादव,शिक्षक सुनील मिश्रा, स्टेशन मास्टर मनोज झा, आफताब आलम एवं दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top