सोनीपत, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
सेवानिवृत्त
गन्नौर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश शर्मा का जैन गर्ल्ज काॅलेज में सम्मान समारोह आयोजित
किया गया। इस अवसर पर बीआरसी आजाद सिंह व विभिन्न स्कूलों के मुखिया शामिल हुए। बीआरसी
आजाद सिंह ने कहा कि शिक्षक, प्रधानाचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर विभाग
में जो योगदान रहा है वह विशेष रूप से सराहनीय है। समारोह में शामिल सभी स्कूल मुखियाओं
ने भी सतीश शर्मा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अधीन 142 स्कूल रहे,
लेकिन उन्होंने कभी भार महसूस नहीं किया और इस पद पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
कार्यक्रम में जैन कालेज की निदेशक भूषण भाटिया, प्राचार्य सुरजीत खोखर, शिक्षक राजबीर
देशवाल, डा. अतर सिंह, गन्नौर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मुकेश कौशिक सहित अन्य
उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना