सोलन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन जिले के कण्डाघाट उपमंडल स्थित सायरीघाट को पर्यटन विशेष रूप से पारिस्थितिकीय पर्यटन (इको टूरिज्म) के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा।
डॉ. शांडिल ने सायरीघाट में पर्यटन के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सायरीघाट क्षेत्र में कुल 209 बीघा भूमि को ईको पर्यटन, धार्मिक पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विकास के लिए शीघ्र रेखाचित्र तैयार किए जाएं और सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं।
डॉ. शांडिल ने इस परियोजना के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने का उद्देश्य भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पर्यटन परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और साथ ही यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा