यमुनानगर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने किरयाने की दुकान की आड़ में नशा बेचने वाले एक आरोपी को 13 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किरयाने की दुकान करने वाला शिव कुमार उर्फ शिबू अपने गांव में खुखनी रोड पर हेरोइन बेचने के लिए किसी ग्राहक की इंतजार में खडा है।
इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर जाकर एक युवक को काबू कर लिया। मौके पर तहसीलदार रादौर को बुलाया गया। जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। तलाशी लेने पर आरोपी से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पूछताछ में आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ शिबू निवासी गांव गुमथला जिला यमुनानगर के नाम से हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इसके ऊपर पहले भी शराब सप्लाई करने के केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग