HimachalPradesh

जिला प्रशासन का स्नेह मिलन समारोह 4 को, उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

डिप्टी सीएम।

ऊना, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना द्वारा स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी मेलजोल, समन्वय और सांस्कृतिक अभिवृद्धि को समर्पित होगा। कार्यक्रम 4 जनवरी को लता मंगेशकर सभागार समूरकलां में सायं 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा।

इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विशिष्टजन भी इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि समारोह में प्रसिद्ध गायन रियलिटी शो सारेगामापा फेम गायक अनमोल अपनी संगीतमय प्रस्तुति से इस शाम को विशेष और यादगार बनाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top