CRIME

पलवल में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या

Palwal: Man commits suicide by consuming poison, was upset with wife's taunts

पलवल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक पत्नी के साथ प्रकाश विहार कॉलोनी पलवल में रहता था, जबकि बच्चे भाई के पास गांव में रहते थे। कैंप थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार लुलवाड़ी गांव के रहने वाले अनुप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बड़े भाई अमित कुमार की शादी वर्ष 2013 में पूजा नामक युवती के साथ हुई थी। उसके भाई अमित के दो बेटे व एक बेटी है, जो उसके पास ही रहते है। पिछले दो वर्ष से उसका भाई अमित अपनी पत्नी पूजा के साथ बाहर रह रहा था। करीब 15 दिन पहले अमित अपनी पत्नी पूजा को लेकर प्रकाश विहार कॉलोनी पलवल में रहने लगा था। उसके भाई अमित को उसकी पत्नी पूजा ने काफी परेशान कर रखा था। जिसके चलते एक जनवरी को अमित ने अपनी पत्नी से परेशान होकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बारे में उसके भांजे कृष्ण ने सूचना दी, तो वह तुरंत पलवल पहुंच गया और अपने भाई को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचा।

नागरिक अस्पताल से उसके भाई की हालत नाजुक देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसके भाई अमित ने दम तोड़ दिया। कैंप थाना पुलिस ने सूचना पर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अमित के भाई अनुप कुमार की शिकायत पर अमित की पत्नी पूजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top