Uttar Pradesh

प्रयागराज जंक्शन पर बनेगा उत्तर मध्य रेलवे का प्रथम गेमिंग जोन  

गेमिंग जोन

प्रयागराज, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 6 के निकट उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा। यह गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह गेमिंग जनवरी से अपनी सेवाएं प्रारम्भ कर देगा। प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन की सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24 घंटे खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे। यह मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया जाएगा। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने कहा कि प्रयागराज मण्डल यात्रियों के लिए उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए संकल्प बद्ध है। प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top