CRIME

पलवल : एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम पर हमला करने वाले  दाे हमलावर गिरफ्तार

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

करीब एक साल पहले खनन कार्रवाई राेकने पर किया था हमला

पलवल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम पर मारपीट कर जानलेवा हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 11 माह बाद फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार दो फरवरी 2024 को हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के हवलदार कालूराम ने शिकायत दी कि वह पुलिस टीम के साथ खाम्बी गांव में थे। उसी समय सूचना मिली कि पीरागढ़ी गांव के रहने वाले रहीश यमुना से रेती भरकर आ रहा। ट्रैक्टर का मालिक करीमपुर गांव के रहने वाले महेंद्र है।

सूचना के आधार पर टीम ने नाकेबंदी कर दी। बिना नंबर का ट्रैक्टर रेती भरकर लाया। टीम ने ट्रैक्टर रोक रहीश से बिल दिखाने को कहा, तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस लाइन लेकर चल दी। टीम जब ट्रैक्टर लेकर बामनी खेड़ा पुल के पास पहुंचे, तभी 10-12 लोग हाथों में लाठी, डंडा लेकर वहां पहुंच गए। एक व्यक्ति ने कहा कि वह महेंद्र है और यह ट्रैक्टर उसी का है। इसी दौरान उसके साथ आए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।रेती से भरे ट्रैक्टर समेत फरार हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी तथा ड्राइवर रहिश सहित रेती से भरे ट्रैक्टर को भी छुड़ा कर ले गए। सदर थाना पुलिस ने दो नामजद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपी पीरागढ़ी गांव के रहने वाले रहिश, करीमपुर गांव के रहने वाले महेंद्र व खटका गांव के रहने वाले रोहताश उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार नेशुक्रवारकोजानकारीदेतेहुएबताया कि पुलिस टीम ने दो जनवरी 2025 को वारदात में शामिल व फरार चल रहे दो आरोपियों टिकरी गुर्जर गांव निवासी सतपाल एवं खटका गांव निवासी सम्मी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top