यमुनानगर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । दो साल पहले मालदीप में काम करने गए जगाधरी की श्याम सुंदर कॉलोनी निवासी रविंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका मिला। वीडियो के माध्यम से परिजनाें को इसकी सूचना मिलने पर परिवार सदमे में है। वहीं परिवार ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। परिवार ने जिला प्रशासन से शव दिलवाने और न्याय की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को मृतक रविन्द्र के भाई प्रवीण ने बताया कि रविन्द्र दो साल पहले मालदीप में काम करने गया था। वह एक कंपनी में काम करता था और 10 दिसंबर को यहां आकर 24 दिसंबर को फिर वापिस चला गया था। अब उसने अपना हेयर कट का काम शुरू किया था। 31 दिसंबर की रात को उसकी पूरे परिवार के साथ बातचीत हुई थी और वह खुश था। लेकिन एक जनवरी की सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिली।
परिजनाें ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। रविन्द्र के साथ वहां पर शंभू रहता था जो जगाधरी की रूपनगर कालोनी का निवासी है। रविन्द्र के परिजन मालदीप में गए है। लेकिन वहां की पुलिस या प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। जहां तक कि उसके शव को देखने भी नहीं दिया जा रहा है। वें वहां पर भटक रहें है। इसको लेकर परिवार वालों ने यहां पर जिला उपायुक्त से मिलकर शव दिलवाने और न्याय की गुहार लगाई है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग