Sports

आईएसएल: बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगा जमशेदपुर

बेंगलुरु एफसी के रयान विलियम्स गोल करने के बाद जश्न मनाते हुए

जमशेदपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जमशेदपुर एफसी (रेड माइनर्स) की टीम शनिवार की शाम अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी (ब्लूज) की मेजबानी करेगी।

रेड माइनर्स (दो ड्रा और चार हार) बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपने पिछले छह आईएसएल मुकाबलों में जीत नहीं पाए हैं और वे निराशाजनक सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे।

जमशेदपुर एफसी 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से 21 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, ब्लूज ने अपने पिछले पांच लीग मैचों में तीन जीते हैं और एक ड्रा खेलकर निरंतरता दिखाई है। बेंगलुरू एफसी 13 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और दो हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।

रेड माइनर्स ने अपने पिछले नौ घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है, जो उनका सबसे लंबा सिलसिला है। वे लगातार दूसरे घरेलू मैच में क्लीन शीट रखने चाहेंगे।

जमशेदपुर एफसी अपने डिफेंसिव थर्ड में कम दबाव डालती है, क्योंकि उसके 13.5 पास प्रति डिफेंसिव एक्शन (टैकलिंग, इंटरसेप्शन, फाउल गंवाने, विपक्षी को चैलेंज और पास ब्लॉक करना) है।

बेंगलुरू एफसी ने इस सीजन में खेले अपने मैचों के दूसरे हाफ में 16 गोल किए गए। ब्लूज (11 जीत और 4 ड्रा) ने शनिवार को खेले गए अपने पिछले 17 आईएसएल मैचों में से सिर्फ दो हारे हैं।

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने घरेलू मुकाबलों में अच्छा खेलने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “हम घर और बाहर खेलने के लिए एक जैसी तैयारी करते हैं। हालांकि हमने घर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि कल के मैच के बाद भी हमारा फॉर्म जारी रहे।”

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने बेंगलुरू एफसी के आगामी मैच के लिए अपने उद्देश्यों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, “योजना अपने स्टाइल की फुटबॉल खेलना जारी रखने की है। हम आक्रमण और बचाव दोनों में दबदबा बनाना चाहते हैं और हम पूरे तीन अंक जीतना चाहते हैं।”

बता दें कि ईएसएल में दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं। बेंगलुरू एफसी छह बार जीती है जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top