West Bengal

डंपर की चपेट में आने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल,  गुस्साए लोगों ने डंपर में लगाई आग 

accident

उत्तर दिनाजपुर, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । तेज़ रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रायगंज शहर के शिल्पीनगर इलाके में शुक्रवार को घटी है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दिया।

चश्मदीदों के अनुसार, बिना नंबर प्लेट का एक डंपर मालदा के लिए निकला था। डंपर जब शिल्पीनगर इलाके में पहुंचा तो उसके सामने से धीमी गति से जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्री गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बरामद कर रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी। सूचना पाकर रायगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। उन्होंने आक्रोशित जनता से वादा किया कि कल से यहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कर दी जायेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top