देहरादून, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । वार्ड 04 राजपुर से भाजपा उम्मीदवार अल्का कुल्हान को बड़ी सफलता मिली है, जब निर्दलीय उम्मीदवार किरन अरोड़ा ने अपना समर्थन भाजपा के पक्ष में दिया।
शुक्रवार को भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किरन अरोड़ा ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की और भाजपा उम्मीदवार अल्का कुल्हान को सैकड़ों समर्थकों के साथ समर्थन देने की बात कही।
किरन अरोड़ा ने कहा, एक है तो सेफ है की प्रेरणा से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने पार्टी के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार अल्का कुल्हान ने किरन अरोड़ा और उनके समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन उन्हें चुनाव में और मजबूती देगा। साथ ही उन्होंने वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं दीपक अरोड़ा, सोमप्रकाश अरोड़ा और अन्य समर्थकों का भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, पूनम नौटियाल, मंजीत रावत, मोहित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार