HEADLINES

जंगल की आग से जूझ रहे बोलीविया की मदद के लिए भारत ने भेजी सहायता 

India  humanitarian assistance to Bolivia

नई दिल्ली, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे बोलीविया की मदद के लिए अग्निशमन से जुड़ी मानवीय सहायता भेजी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मानवीय सहायता में अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा किट, दवाइयां और अन्य उपयोगी वस्तुएं हैं। इसमें कुल मिलाकर 16 टन अग्निशमन उपकरण और संबंधित राहत सामग्री भेजी जा रही है। यह सहायता वनों में लगने वाली आग के कारण होने वाले पर्यावरणीय संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में भी मदद करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top