HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं : राजीव बिंदल

Rajeev bindal

शिमला, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में झूठे वादों और गारंटियों के आधार पर सत्ता हासिल की, लेकिन अब तक उन वादों को पूरा करने में असफल रही है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, जो अपनी सुंदरता, देवताओं और वीर सपूतों के लिए जाना जाता है आज कांग्रेस सरकार के कारण बदनामी झेल रहा है। एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में लोग कपड़े उतारकर नृत्य कर दिखाई दे रहे हैं और मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि प्रशासन उन्हें होटल तक छोड़कर आएगा। इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।

300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा भूली सरकार

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के हर कोने में यह वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह वादा अधूरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। सब्सिडी छोड़ने का दिखावा करके उन्होंने जनता के साथ मजाक किया है।

रोजगार और किसान योजनाओं पर भी हमला

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और बहनों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं मिली। इसके विपरीत सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि हिमाचल की जनता अब सरकार से पूछना चाहती है कि जिन वादों और गारंटियों के आधार पर सत्ता हासिल की गई थी। उन्हें पूरा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आप वादों को पूरा नहीं कर सकते, तो सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार का ध्यान केवल जनता को गुमराह करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि जनता अब उनकी चालों को समझ चुकी है और जल्द ही इस सरकार को उसका जवाब देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top