देहरादून, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पारिवारिक सदस्यों संग मुख्यमंत्री आवास परिसर में विभिन्न प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया।इस अवसर पर उन्होंने परिसर में बागवानी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया और फूलों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन करते हुए इन प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश में पुष्प उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ व्यावसायिक पुष्प उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार