इंदौर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के खजराना थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दाे दाेस्ताें की माैत हाे गई। दाेनाें दाेस्त बहन की सगाई की खुशी में पार्टी कर लाैट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हाे गए। शुक्रवार काे दाेनाें शवाें का पाेस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मृतकों की पहचान अंश (22) पुत्र विजय सिंह निवासी मरीमाता मेन रोड और तनिष्क पुत्र आनंद जायसवाल के रूप में हुई है।मृतकों के दोस्तों ने बताया कि अंश अपनी बहन की सगाई की खुशी में सभी को पार्टी पर ले गया था। सभी दाेस्त बायपास रोड स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। अन्य दोस्त कार में थे, जबकि अंश और तनिष्क इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार थे। इस दाैरान देर रात करीब 1:30 बजे, वापस लौटते समय स्टार चौराहे पर स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद अंश को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि तनिष्क सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दोनों को तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अंश ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स कर रहा था और उसके पिता ऑटो चलाते हैं। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी एक बड़ी बहन है। वहीं, तनिष्क बीकॉम का छात्र था और उसके पिता होटल व्यवसाय और शराब के ठेके का काम करते हैं। तनिष्क का एक छोटा भाई भी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे